J&K: पुलिसकर्मी से एके-47 लेकर भागे आतंकी, एक गिरफ्तार

0
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ने शनिवार (25 मार्च) को पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया। दो आतंकवादी जवान पर जानलेवा हमलाकर उसकी एके-47 राइफल लेकर फरार हो गए और इस छीना-झपटी में जवान घायल हो गया है।
photo- ANI
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा रायफल लेकर फरार होेने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आतंकवादी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।

न्यूज़ 24 की ख़बर के मुताबिक, घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, वह अस्पताल में भर्ती हैं, जम्मू में हाई अलर्ट। हालांकि, यह साफ नहीं कि संदिग्ध आतंकियों का संबंध किस आतंकी संगठन से है।

Previous article‘Pad Man’ to raise awareness about sanitary hygiene: Twinkle
Next articleABVP activists disrupt Prashant Bhushan’s programme