जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पर ग्रेनेड हमला, 4 पुलिसकर्मी समेत 16 घायल

0

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के एक व्यस्त बाजार में आतंकवादियों ने सोमवार(4 जून) को ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी समेत करीब 16 लोग घायल हो गए है।

file photo- (AFP file photo)

ख़बरों के मुताबिक, इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक छात्रा और एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए शोपियां के जिला अस्पताल से श्रीनगर रेफर किया गया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां शहर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें करीब 12 नागरिक और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों और नेताओं पर कई ग्रेनेड हमले किए थे।

Previous articleपहले संबित पात्रा ने हाफिज सईद से की ‘महागठबंधन’ की तुलना, अब गिरिराज सिंह ने विरोधी दलों को बताया ‘ओसामावादी’ और ‘माओवादी’
Next articleवरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर व लीला मेनन का निधन, सोशल मीडिया पर शोक की लहर