मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, असम राइफल्स के कमांडेंट समेत पांच जवान शहीद; परिवार के दो सदस्यों की भी मौत

0

मणिपुर के चूड़ाचंद्रपुर जिले के सिंघट इलाके में शनिवार दोपहर आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में 46 असम राइफल्स की एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) और उनके परिवार के दो सदस्यों समेत अर्धसैनिक बल के कुछ जवानों की मौत हो गई। हमले में अब तक कमांडिंग ऑफिसर समेत कुल पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस कायराना हमले कर निंदा की है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, “46 एआर के काफिले पर आज हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। देश ने सीओ 46 एआर और परिवार के दो सदस्यों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”

 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को शोक संवेदनाएं।

गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter

Previous articleकर्नाटक में छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार
Next article‘It has become fashion to bash farmers”: Supreme Court lashes out at government for alarming rise in air pollution in Delhi