मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने काबुल में हुए हमले की निंदा की, कहा- ‘हम सबको एकजुट होकर आतंक के इस जाल को ध्वस्त करने की जरूरत है’

0

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कार बम विस्फोट की निंदा की और कहा, ‘‘हम सबको एकजुट होकर आतंक के इस जाल को ध्वस्त करने की जरूरत है।’’

फाइल फोटो- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, विस्फोटक से लदी एक एंबुलेंस में तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के पास विस्फोट कर दिया था। इस घटना में कम से कम 40 लोग मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए।

पुलिस मुख्यालय समेत कई विदेशी दूतावासों के अलावा यू्रोपीय संघ और हाई पीस काउंसिल के कार्यालय भी पास में मौजूद हैं।

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अफगानिस्तान की राजधानी में हुए कार बम आत्मघाती हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। हम सबको एकजुट होकर आतंक के जाल को तोड़ने की जरूरत है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’

Previous articleVIDEO: करणी सेना के नेता ने टीवी डिबेट में महिला एंकर को कहा ‘बेबी’
Next articleElection temperature rises after Siddaramaiah’s ‘jailbird’ jibe for Amit Shah