जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में झंझार इलाके के 2 लोगों की मौत हो गई है जबकी 3 घायल हुए हैं, नौशेरा के गांवो को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को भी पाक ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी।