“बेल पर बाहर भाजपा की यह आतंकी सांसद हमारे किसानों को कल तक खालिस्तानी तो आज आतंकी बता रही है”: प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर भड़की अलका लांबा

0

मालेगांव बम विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं इस मामले में अभियुक्त और मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने उस बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, “देश RSS के कारण ही सुरक्षित है।”

प्रज्ञा सिंह ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि आज हिन्दू और देश आरएसएस के कारण ही सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, जब कोई आतंकी मरता है कांग्रेस वाले उसके घर धन देने चले जाते हैं, कांग्रेस कभी देशभक्त नहीं हो सकती। कांग्रेस ने भाजपा सांसद के इस बयान को भारतीय सेना का अपमान करार दिया है।

प्रज्ञा ठाकुर के बयान का वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा “कॉंग्रेस नेताओं ने लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 1-1 करोड़ो रुपया मदद राशि दी। बेल पर बाहर भाजपा की यह आतंकी सांसद हमारे किसानों को कल तक खालिस्तानी तो आज आतंकी बता रही है। आतंकी तो वो हैं जिन्होंने हमारे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचला है।”

वहीं, कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा- “बकौल प्रज्ञा सिंह ठाकुर देश सुरक्षित है तो RSS के कारण! क्या हमारी सीमा पर सभी धर्मों की रेजिमेंट के बहादुर व शहीद सैनिक बुज़दिल व गद्दार हैं? यह पूछने की हिम्मत है आपमें कि 96 सालों में संघ का पंजीयन, बायलॉज, सदस्यता सूची कहाँ है, डर है कहीं आप जैसा हश्र अन्य अतिवादियों का न हो?”

Previous articleबिहार: मंदिर के पुजारी की हत्या कर भाग रहे आरोपियों को लोगों ने पकड़ा, एक को पीट-पीटकर मार डाला; दो गंभीर
Next article“बड़े दिल वाले नेता के समझदारी भरे शब्द”: BJP सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में शेयर किया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का पुराना वीडियो