महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

0

महाराष्ट्र में नागपुर के नजदीक भंडारा जिले में सरकारी अस्पताल से दर्दनाक खबर सामने आई है। इस अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( SNCU) में देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह हादसा हो गया।

महाराष्ट्र

ख़बरो के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे। बच्चों की दर्दनाक मौत से उनके परिजनों पर कोहराम टूट पड़ा है। मृतक बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

भंडारा जिला अस्पताल के मेडिकल अधिकारी डॉ.प्रमोद खंडाते ने बताया, ‘देर रात करीब 2 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। अस्पताल के आउट बोर्न यूनिट में धुआं निकल रहा था। जब अस्पताल की नर्स ने दरवाजा खोला तो देखा आउट बॉर्न यूनिट में सब जगह धुआं ही धुआं था।’

अधिकारी के अनुसार, नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया। आपातकाल विभाग और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। हालांकि, इस हादसे में 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 7 शिशुओं को बचा लिया गया।

ख़बर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।

Previous article“Felt like Wonderstruck Woman”: Archana Puran Singh of The Kapil Sharma Show has her ‘mind blown away’ on first outing since COVID-19 pandemic
Next articleडोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्‍थाई रूप से निलंबित करने के बाद टीम ट्रंप का भी हैंडल सस्‍पेंड