बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तलाक अर्जी पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘व्यक्तिगत बातें होगी तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी नही बचेंगे’

0

शादी के महज छह महीने में ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि वह ऐश्वर्या के साथ अब और नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि हमने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल किया है। कोर्ट का निर्णय करेगी के ऐसी जिंदगी जीने से घुट-घुट कर जीना बेहतर है या तलाक ले लेना।

File Photo: The Hindu

तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के एक दिन बाद तेज प्रताप शनिवार को रांची स्थित राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में अपने पिता लालू यादव से मिले। मामलों को लेकर पिता और बेटे के बीच अस्पताल के एक बंद कमरे में चर्चा हुई। चारा घोटाले में दोषी लालू का यहां कई बीमारियों का इलाज चल रहा है। लालू यादव से मिलने के बाद तेजप्रताप ने कहा, “मैं अपने फैसले पर डटा हूं। अपने पिता के घर पहुंचने का इंतजार करूंगा। अपने परिवार में भी इस पर चर्चा करूंगा।”

मामले पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी

इस बीच तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। तेजस्वी यादव ने मीडिया में चल रही खबरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि पारिवारिक मामलों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के भी परिवार के निजी और पारिवारिक बातों को मुद्दा मत बनाइए। अगर ऐसा होगा तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री भी नही बचेंगे।

उन्होंने कहा कि एक महिला कांस्टेबल की मौत के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आए थे। यह एक गंभीर मुद्दा है तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिए चिंता की बात है और मीडिया द्वारा इसे सही ढंग से दिखाया जा रहा था, लेकिन शाम तक सब कुछ भुला दिया गया और एक परिवार में घटित बातें आकर्षण का केंद्र बन गईं।

जी न्यूज के मुताबिक, तेज प्रताप के तलाक की खबरों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “लोग बिग बॉस ज्यादा देखने लगे हैं। कल सुबह इतनी बड़ी खबर आई, लेकिन शाम तक खबर बदल गई। किसके घर में क्या हुआ ये खबर चलने लगी। हमारा लक्ष्य मछली की आंख पर है। व्यक्तिगत बातें होगी तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी नही बचेंगे” तेजस्वी ने जी न्यूज के इस खबर को रिट्वीट किया है।

शादी के पांच महीने बाद ही तलाक की दी अर्जी

आपको बता दें कि तेजप्रताप ने एश्वर्या राय से शादी के पांच महीने बाद ही पटना की दिवानी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की गुहार लगाई है। एश्वर्या राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं।

तेज प्रताप की ओर से दी अर्जी में संबंधों में सामंजस्य नहीं होने को वजह बताते हुए तलाक मांगा गया है। स्थानीय दीवानी अदालत में तेजप्रताप की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-ए के तहत तलाक मांगा गया है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एक तरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी लगभग छह महीने पहले 12 मई को हुई थी।

इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। ऐसी अटकलें रही हैं कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच शादी के बाद से ही बनती नहीं है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद के राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं होने के कारण अघोषित रूप से तेजस्वी ही राजद की अगुवाई कर रहे हैं।तेजप्रताप यह संकेत भी देते रहे हैं कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं।

 

Previous articleदिल्ली: सरकारी स्कूल की 43 छात्राओं का आरोप, ‘गंदी’ नजर से देखता और अश्लील सवाल पूछता है शिक्षक
Next articleManeka Gandhi’s stern warning to Maharashtra’s BJP government, will take up tigress Avni’s killing ‘legally, criminally as well as politically’