यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के ‘महाभारत काल से ही शुरू हो गई थी पत्रकारिता’ वाले बयान पर तेजस्वी का तंज, बोले- ‘और 2014 से 2017 के दौरान समाप्त हो गया’

0

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के महाभारत काल में इंटरनेट मौजूद होने के चर्चित बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी वर्तमान समय को महाभारत से जोड़कर ‘दिव्य ज्ञान’ दिया है। दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि पत्रकारिता की शुरुआत हाल-फिलहाल में नहीं, बल्कि महाभारत के समय ही हो गई थी। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर बुधवार (30 मई) को उन्होंने कहा कि महाभारत के समय संजय धृतराष्ट्र के लिए लाइव टेलिकास्ट किया करते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने नारद की तुलना गूगल से भी की।समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि पत्रकारिता की शुरूआत महाभारत काल में ही हो गई थी। उन्होंने कहा कि पौराणिक पात्रों ‘संजय’ और ‘नारद’ को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण और गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है। ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ पर बुधवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने 1826 में पत्रकारिता शुरु होने के दावों समेत अन्य तथ्यों को एक तरफ रखते हुए कहा कि भारत में तो पत्रकारिता सदियों पूर्व महाभारत के काल में ही शुरु हो गई थी।

साथ ही उन्होंने दावा किया, “इतना ही नहीं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं।” दिनेश शर्मा ने आगे कहा, “महाभारत काल में युद्ध के दौरान संजय के माध्यम से धृतराष्ट्र को महल में बैठे-बैठे युद्ध के मैदान का आंखों देखा हाल सुनाया जाता था। यह आज के समय टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो और क्या है?

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज जिस गूगल को आप लोग हर विषय के जानकार के रूप में जानते हैं, महाभारत काल में एक विशेष चरित्र हुआ करता थे ‘नारद’ मुनि जो कभी भी, कहीं भी पहुंच जाते थे और हर समस्या का निदान सुझा देते थे। वह भी केवल तीन बार नारायण-नारायण बोलकर। पल भर में कोई भी संदेश कहीं भी पहुंचा देते थे।” उन्होंने कहा, हमें अपने गौरवशाली अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

दिनेश शर्मा के इस बयान को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर करारा तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने दिनेश शर्मा के ‘महाभारत काल से ही शुरू हो गई थी पत्रकारिता’ वाले खबर को शेयर करते हुए लिखा है, “और 2014 से 2017 के दौरान पत्रकारिता समाप्त हो गई।” साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम को धन्यवाद भी दिया है।

‘इंटरनेट का आविष्कार महाभारत काल में हुआ था’

बता दें कि इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने पिछले दिनों दावा किया था कि इंटरनेट और सैटेलाइट आज की नई तकनीक नहीं है बल्कि यह महाभारत काल के जमाने से अस्तित्व में है। अगरतला में प्रगना भवन में कंप्यूटराइजेशन और सुधार पर आयोजित एक क्षेत्रीय वर्कशॉप को संबोधित करते हुए त्रिपुरा सीएम देब ने कहा था कि इंटरनेट लाखों साल पहले भारत के द्वारा आविष्कार किया गया था।

बिप्लब देव ने कहा, “ये देश वो देश है, जहां महाभारत में संजय ने बैठकर धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था, बता रहे थे। इसका मतलब क्या है? उस जमाने में टेक्नोलॉजी थी, इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, संजय के आंख से कैसे देख सकता है वो।” त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा था कि पश्चिम देशों ने नहीं, बल्कि भारत ने इंटरनेट का आविष्कार किया है।

उन्होंने आगे कहा, “इसका मतलब ये है कि उस समय तकनीक थी। बीच में क्या हुआ, नहीं हुआ, बहुत कुछ बदला पर उस जमाने में इस देश में टेक्नोलॉजी थी। यह काम आप लोगों ने पहले नहीं किया, इस देश में लाखों साल पहले यह अविष्कार हो चुका था।” मुख्यमंत्री के इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया था।

‘रामायण काल में थी टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक’

महाभारत काल से ही पत्रकारिता की शुरूआत होने के दावे वाले बयान के अलावा उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। शर्मा ने देवी सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी का सबूत बता डाला है। उन्होंने कहा है कि सीता का जन्म घड़े से हुआ था, जरूर उस समय भी टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक मौजूद थी।

सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शर्मा को कहते सुना जा सकता है, ‘हमें यह पता लगता है कि राम चन्द्र जी जब (लंका से) लौटे तो पुष्पक विमान से वापस आए। उस समय भी विमान था। हम हर टेक्नोलॉजी को, जैसे कहते हैं कि सीता जी का जन्म हुआ तो घड़े से हुआ, तो उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी का कोई ना कोई प्रोजेक्ट रहा होगा।

उन्होंने कहा, ‘जनक जी ने जो हल चलाया और घड़े के अंदर से निकली बेबी सीता जी बन गई, ये कोई ना कोई टेक्नोलॉजी, जैसे आजकल का टेस्ट ट्यूब बेबी है, वैसा कुछ रहा होगा।’

Previous articleZee invokes ethos of neutral journalism, issues legal notices to Cobrapost and three news portals on Operation 136
Next articleFormer Bigg Boss contestant Arshi Khan on “Yes, I had sex with Afridi” tweet