तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर देने की हुई कोशिश

0

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार उन्हें जहर देने की साजिश रच रहे हैं।

file photo

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘फोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।’

वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘देश जानता है नीतीश कुमार अलोकतांत्रिक प्रवृति के नकारात्मक एवं अवसरवादी व्यक्ति है जो विरोधियो को निपटाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते है। मुझे यह समझ मे नही आ रहा है एक 28 वर्ष के नौजवान ने उनका क्या बिगाड़ा है? उल्टा उन्होंने हमारे सहयोग से बहुमत प्राप्तकर जनादेश की डकैती की है।’

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘नीतीश कुमार हमारी संविधान बचाओ न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर बौखलाहट में है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है नीतीश सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ गंभीर साज़िश की जा रही है।’

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को दरअसल अपने इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का एहसास हो गया है और आगामी उपचुनाव में हार का अंदाजा भी लग गया है। संजय सिंह के अनुसार तेजस्वी ने इस हार के लिए पहले से बहाना ढूंढ लिया है।

बता दें कि, इससे पहले बुधवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने संवाददाताओं से एक बयान में कहा था कि, ‘मैंने वह कोठी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसमें भूत छोड़ दिया था। वे भूत मुझे परेशान कर रहे थे।’

Previous articleराजस्थान के जोधपुर में बाइक सवार युवकों ने विदेशी पर्यटक महिला के साथ की छेड़छाड़, FIR दर्ज
Next articleकनाडाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, PM मोदी ने जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार का किया स्वागत