तेज प्रताप ने कार्टून शेयर कर केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना, मां राबड़ी को ‘देवी’ तो रामविलास पासवान को दिखाया ‘राक्षस’

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक कार्टून शेयर कर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान पर निशाना साधा है।

तेज प्रताप यादव

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य ने मंगलवार (15 दिसंबर) को अपने ट्विटर अकाउंट से एक कार्टून शेयर कर रामविलास पासवान पर निशाना साधा है। इस कार्टून में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ‘देवी’ के रुप में दिखाया गया है। कार्टून में दिखाई दे रहा है कि राबड़ी देवी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर प्रहार करती नजर आ रही हैं।

इस कार्टून को शेयर करते हुए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य तेज प्रताप यादव ने लिखा, “नारी जन्म देती है, ममता देती है और माफ भी कर देती है लेकिन इतिहास साक्षी है कि नारी का अपमान करने वाले बड़े – बड़े रावण और दुर्योधन भी नहीं बचे तो इन मौकापरस्त नेताओं की क्या औकात है…?”

बता दें कि शुक्रवार को रामविलास पासवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए नीत केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का विरोध करने को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा था। पासवान ने बिना नाम लिए कहा था, ‘वे (आरजेडी) सिर्फ नारेबाजी करते हैं और एक ‘अंगूठाछाप’ को मुख्यमंत्री बनाते हैं।’

उनके इस बयान के बाद पासवान की बेटी आशा ने कहा था कि उनके पिता ने यह बयान देकर राबड़ी देवी को अपमानित किया है, इससे हम सभी महिलाएं दुखी हैं। उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मेरी मां भी अनपढ़ थीं, जिसके कारण पिता (पासवान) ने उन्हें छोड़ दिया।’

आशा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनके पिता इसके लिए माफी नहीं मांगते तो महिलाओं के साथ वह पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने धरने पर बैठेंगी।

Previous articleRSS नेता बोले- अयोध्या मामले की देरी के लिए सुप्रीम कोर्ट के दो-तीन जज भी हैं ‘गुनाहगार’
Next article5-year-old boy dies after being thrashed by step-father in Delhi, mother arrested for complicity