टाटा संस ने जीती एयर इंडिया की बोली: रिपोर्ट

0

काफी समय से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने बोली जीत ली है। टाटा संस ने एयर इंडिया की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाकर बोली जीती है। ख़बरों के मुताबिक, मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, “टाटा संस ने राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के लिए बोली जीत ली है। टाटा संस ने एयर इंडिया की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाकर बोली जीती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाले मंत्रिस्तरीय पैनल ने इस बोली को मंजूरी दे दी है।”

इसी के साथ 67 सालों के बाद एयर इंडिया की टाटा ग्रुप में घर वापसी हो गई है। टाटा संस ने 15 सितंबर को एयर इंडिया को खरीदने के लिए अपनी फाइनल बोली लगाई थी।

Previous articleएक ही तरह की शायरी पढ़ते नवजोत सिंह सिद्धू, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद का वीडियो वायरल
Next article“आडवाणी जी को पार्टी ने पूरे सम्मान के साथ 83 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह स्वेच्छा से हटे”: आज तक के लाइव डिबेट में BJP प्रवक्ता ने किया दावा तो अंजना ओम कश्यप भी हुई हैरान, पूछा- “किसको बहला रहे हैं आप, मुझे, खुद को या फिर दर्शकों को”