टाटा संस को मिली एयर इंडिया की कमान, कंपनी ने लगाई 18,000 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली

0

काफी समय से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने बोली जीत ली है। टाटा संस ने एयर इंडिया की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाकर बोली जीती है। निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी है. टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली दी।

PHOTO: Indian Express

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, एयर इंडिया के विनिवेश के संदर्भ में विनिवेश प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा अधिकृत एयर इंडिया स्पेसिफिक अलटरनेट मकैनिजम ने विनिंग बिड पर स्वीकृति प्रदान की है। टाटा संस की टैलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया में भारत सरकार की इक्विटी शेयर होल्डिंग की बिक्री के लिए सफल बिडर रही।

काफी समय से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने बोली जीत ली है। टाटा संस ने एयर इंडिया की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा कीमत लगाकर बोली जीती है। ख़बरों के मुताबिक, मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

Previous articleलखीमपुरी खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की खबरों पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
Next article“Welcome back, Air India”: Ratan Tata writes emotional note after Tata Sons wins bid for acquiring national carrier