चिटफंड घोटाला : तृणमूल सांसद तापस और सुदीप से एक साथ पूछताछ, जेल भेजा गया

1

रोजवैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल से सीबीआई ने पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की। इसके बाद तापस को जेल भेजा गया।

कोलकाता में 30 दिसंबर को गिरफ्तार और अगले दिन ओडिशा लाए गए पाल को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया क्योंकि उनकी दो चरणों में छह दिन की हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी।

भाषा की खबर के अनुसार, सांसद के वकील सब्यसाची बनर्जी ने इससे पहले जमानत याचिका दायर की थी लेकिन न्यायाधीश पीके मिश्रा ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा और पाल को 19 जनवरी तक यहां झारपाडा जेल भेजा।

Previous articleMeghalaya MLA Julius K Dorphang arrested for allegedly raping minor girl
Next articleGoa Assembly polls: ECI to keep an eye on drug paddlers