न्यूयॉर्क में 12 साल की लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय खिलाड़ी गिरफ्तार

0

न्यूयॉर्क में वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में भारत के एक स्नोशू रेसर, तनवीर हुसैन पर पिछले सप्ताह के अंत में एक स्थानीय बच्ची के यौन उत्पीड़न और उसकी जान को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं। भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन 23 से 25 फरवरी तक हुई 2017 वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लेने अमेरिका गए थे।

वीजा विवाद के बाद अमेरिका गए भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन को 12 साल की एक लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया ने भी इसकी पुष्टि की है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, अमेरिका के न्यूजपेपर ने सारानैक लेक विलेज पुलिस के बयान को कोट करते हुए लिखा, “हुसैन पर 12 साल की लड़की को किस करने का आरोप है। इसके अलावा लड़की को गलत जगह पर छूने के भी आरोप हैं। इसके अलावा हुसैन पर कोई इल्जाम नहीं लगे।”

Previous articleCurfew in Lakhimpur after violence over objectionable video
Next articleUP: भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी में तनाव, लगा कर्फ्यू