‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर तमन्ना ने कपिल शर्मा से पूछा ‘क्या सही में चुकाते हो 15 करोड़ टैक्स ?

0

द कपिल शर्मा शो इस रविवार को मनोरंजन से भरपूर रहा,जब फिल्‍म ‘तुतक तुतक तु‍तिया’ की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के शो पर पहुंची। इस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्‍ती की, मगर इस बीच ही तमन्‍ना ने कपिल से तमिल में एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो हालिया बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) विवाद से जुड़ा है।

तमन्‍ना ने कपिल से तमिल में पूछ लिया कि क्‍या वो सच में टैक्‍स के तौर पर 15 करोड़ रुपए चुकाते हैं? तमिल में सवाल पूछने के कारण प्रभुदेवा को ट्रांसलेट कर बताना पड़ा।

गौरतलब है कि हाल ही में कपिल ने एक ट्वीट कर बीएमसी द्वारा एक काम के लिए पांच लाख रुपए का घूस मांगे जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि जब वो पिछले पांच साल से टैक्‍स के तौर पर 15 करोड़ रुपए चुका रहे हैं तो घूस क्‍यों दें। इसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया और कपिल विवादों में घिर गए। खैर, तमन्‍ना ने कपिल से यह सवाल

Previous articlePM Modi is violating UN norms on non-interference: Pak diplomat
Next articleAir India to pay compensation of Rs 1 Lakh for serving stale food