द कपिल शर्मा शो इस रविवार को मनोरंजन से भरपूर रहा,जब फिल्म ‘तुतक तुतक तुतिया’ की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के शो पर पहुंची। इस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्ती की, मगर इस बीच ही तमन्ना ने कपिल से तमिल में एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो हालिया बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) विवाद से जुड़ा है।
तमन्ना ने कपिल से तमिल में पूछ लिया कि क्या वो सच में टैक्स के तौर पर 15 करोड़ रुपए चुकाते हैं? तमिल में सवाल पूछने के कारण प्रभुदेवा को ट्रांसलेट कर बताना पड़ा।
गौरतलब है कि हाल ही में कपिल ने एक ट्वीट कर बीएमसी द्वारा एक काम के लिए पांच लाख रुपए का घूस मांगे जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जब वो पिछले पांच साल से टैक्स के तौर पर 15 करोड़ रुपए चुका रहे हैं तो घूस क्यों दें। इसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया और कपिल विवादों में घिर गए। खैर, तमन्ना ने कपिल से यह सवाल
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
Had super fun and non stop dose of laughter in "The Kapil Sharma Show".. Catch me tonite @9pm @PDdancing @SonuSood #TutakTutakTutiya pic.twitter.com/eiCSUFO1ye
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) September 25, 2016
Kapil flute with Tamannah in the #kapilsharmashow @SonuSood @PDdancing @tamannaahspeaks pic.twitter.com/VL4k6xlu22
— Tamannaah Bhatia (@ghsushantheami1) September 24, 2016