ऐंजल’ सॉन्ग से सोशल मीडिया पर चर्चा में आए सिंगर ताहिर शाह ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान छोड़ दिया है। उनके एजेंट ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि,यह नहीं बताया गया है कि वह पाकिस्तान छोड़कर कहां गए हैं।
2013 में अपने पहले सॉन्ग ‘आई टू आई’ और फिर ‘ऐंजल’ गाने से इंटरनेट की दुनिया में चर्चा में आए ताहिर ने मंगलवार को पाकिस्तान छोड़ दिया। उनके एजेंट ने बताया कि उन्हें मारने की धमकी मिल रही थी। एजेंट ने बयान जारी किया, ‘ अपने संगीत के जरिए प्यार फैलाने वाले पाकिस्तान के फेमस सिंगर ताहिर शाह को कुछ समय से जान से मारने की धमकी मिल रही थी।’
भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया, ‘ताहिर ने हाल ही में पाकिस्तान की पहली ऑनलाइन फिल्म से अभिनय करियर की शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा है कि उनसे नफरत करने वालों को यह पसंद नहीं आई। इसलिए उन्हें धमकी मिल रही थी। सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया न कराए जाने पर उनका दिल टूट गया और संभवतः इसके बाद ही उन्होंने देश छोड़ देने का फैसला किया।’