तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार को किया ट्रोल, अभिनेता ने अपने ही मीम से दिया यह जवाब

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का एक प्रोमो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसके बाद तापसी पन्नू ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, जिसका सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं।

अक्षय कुमार

दरअसल, बहुचर्च‍ित फिल्म ‘मिशन मंगल’ की सुपर सक्सेस के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फ़िल्म में तापसी एक स्पिरिंट रेसर की भूमिका में हैं। तापसी की इस नई फिल्म के टीजर और पोस्टर की सभी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से तापसी की फिल्म का टीजर शेयर किया।

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये रॉकेट अपने अगले मिशन के लिए तैयार है और वो ट्रैक पर निकल चुकी है। पेश है रश्मि रॉकेट फिल्म में तापसी पन्नू की झलक।’

तापसी ने रश्मि रॉकेट की पहली झलक शेयर करने के लिए अक्षय का शुक्रिया अदा किया, मगर इसके साथ उनकी खिंचाई करना नहीं भूली। तापसी ने अक्षय को जवाब देते हुए लिखा- “हां!!! फोर्ब्स के बारे में तो नहीं मालूम, पर यह रेस तो मैं जीत ही सकती हूं। शुक्रिया।”

जिसके बाद अक्षय ने खुद पर बना मीम शेयर कर दिया, जिसमें लिखा था- “मजे ले रही है तू।” तापसी और अक्षय की इस नोकझोंक में उनके फ़ैंस भी शामिल हो गए हैं और दिलचस्प ट्वीट्स कर रहे हैं।

बता दें कि, फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट के मुताबिक अक्षय दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाले पुरुष अभिनेताओं में चौथे नंबर पर हैं। तापसी ने इसी को लेकर अक्षय को मज़ाक में ताना मारा। अक्षय कुमार और तापसी पन्नू मिशन मंगल से पहले बेबी और नाम शबाना में साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ कमाल की बांडिंग शेयर करते हैं। जमकर मस्ती-मज़ाक होता है और खिंचाई भी करते हैं।

Previous articleपूर्व BJP सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की लापता छात्रा 7 दिन बाद राजस्थान में मिली
Next articleबिहार: दो AK-47 राइफल लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच