71 साल के हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन पर लगा नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप

0

हॉलीवुड स्टार और रैंबो एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनपर 1990 में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस घटना के 27 साल बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस मामले में बड़ा खुलासा सिलवेस्टर स्टैलोन के बयान से हुआ है। एक्टर ने इस बात को कबूला है कि उन्होंने 1987 में इजराइल में फिल्म की शूटिंग के दौरान महिला के साथ तीन दिन बिताए थे।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उस समय वह सिंगल थे और आरोप लगाने वाली महिला नाबालिग नहीं थी। इसलिए रेप का सवाल पैदा नहीं होता। मैंने महिला को 1990 में देखा तक नहीं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सिलवेस्टर स्टैलोन की अटॉर्नी मार्टी सिंगर ने महिला के आरोपों को झूठा बताया. साथ ही काउंटर कंपलेंट करने की बात कही।

आरोप लगाने वाली नाबालिग ने बताया कि एक्टर सिलवेस्टर से उसकी मुलाकत एक्टर डेविड मैनडेनहॉल ने करवाई थी। बता दें कि डेविड एक फिल्म में सिलवेस्टर के बेटे का किरदार निभा रहे थे।

Previous article2G पर फैसला आने के बाद तत्कालीन CAG के विनोद राय को कांग्रेस ने लिया निशाने पर
Next articleDemand for apology from PM Modi, Arun Jaitley and Vinod Rai grows as Delhi court acquits all accused in 2G case