अस्पताल से नवजात के गायब होने पर महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

0

सफदरजंग अस्पताल में हुई जुड़वा बच्चे की डिलीवरी के बाद एक बच्चा गायब होने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और सफदरजंग अस्पताल को नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब तलब किया है।

दिल्ली के एक अस्पताल से कथित तौर पर बच्चा गायब होने का अजीब मामला सामने आया था। पीड़ित दम्पति का आरोप था कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भ में जुड़वा बच्चे की रिपोर्ट थी लेकिन डिलीवरी पर एक ही बच्चा देने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया गया था।

पीड़ित दम्पति का आरोप था कि अस्पताल कर्मियों ने यह कहकर मामला टाल दिया कि दूसरा बच्चा कचरे में चला गया होगा। एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करना तो दूर गंभीरता से जांच भी नहीं की थी।

इसी मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और सफदरजंग अस्पताल को नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब तलब किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि इसके पीछे कहीं कोई बड़ा रैकेट तो नहीं तो बच्चा चुराने का काम करता हो।

Previous articleबेंगलुरु छेड़छाड़ मामले में पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार
Next article5 dead as gunman opens fire at Fort Lauderdale airport in US