बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच में चल रहे वाकयुद्ध में अब मिजोरम के पूर्व गवर्नर और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी कूद पड़े हैं। कौशल ने अनुपम खेर को ‘जोकर’ कहने पर नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर दोनों की तारीफ की। उन्होंने अनुपम खेर को ‘ईमानदार, सीधे-सच्चे और आत्मनिर्भर इंसान’ कहा है।
स्वराज कौशल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मिस्टर नसीरुद्दीन शाह मैं अनुपम खेर को करीब 47 वर्षों से जानता हूं। मैं कानून की पढ़ाई कर रहा था और अनुपम खेर और किरण खेर महान डायरेक्टर बलवंत गार्गी के सानिध्य में थिएटर सीख रहे थे। अनुपम ईमानदार और खुद की पहचान बनाने वाले इंसान हैं। 1971 में मैंने किरण को ‘डिजायर अंडर द एल्म्स’ का प्ले करते हुए स्टेज पर देखा था। वो शानदार बैडमिंटन प्लेयर भी थीं। मुझे लगता है वो भारतीय चैंपियन थीं। वो पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास पास हैं। उनकी बहन कंवल ठाकुर सिंह भी ऐसी ही थीं। उनका परिवार बहुत अच्छा था। उ उसके पिता एक प्रतिष्ठित सेना अधिकारी थे। उनका परिवार शहर के शानदार और अमीर परिवारों में से एक था।’
Anupam is an honest, upright and a self made man. I saw Kirron on stage when she did "Desire under the Elms" in 1971. She was an ace Badminton player. I think she was India Champion. She is M.A (English literature) First Class First. So was her sister Kanwal Thakur Singh.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने आगे लिखा, ‘शहर किरण को जानता है, वो खूबसूरत थीं। बार्ड्स ने उनके लिए कविता लिखी थी। अनुपम एक कुशल अभिनेता थे। जब वो स्टेज पर जाते थे और ऑडियंस किसी और दुनिया में पहुंच जाती थी। वो स्टार थे लेकिन जमीन से जुड़े हुए थे। मैं उनके समय के कई लोगों को जानता हूं। स्टारडम कभी उनपर हावी नहीं हुआ। मेरे दोस्त अनंग और चित्रा देसाई, जिन्होंने उनके बारे में बाद में जाना था, उन्होंने मुझे उनके बारे में बताया। वो शख्स कभी अपनी जड़ें नहीं भूला। उन्होंने कभी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा। उनके परिवार का श्रीनगर में घर था। कश्मीरी पंडितों को वहां से सताए जाने की वजह से उनका परिवार वहां नहीं रह पाया। क्या वो अपना दर्द बयां करने के हकदार नहीं है? ऐसा क्या है जो आपके पास है और अनुपम खेर के पास नहीं है? क्या आपको लगता है कि आप अनुपम खेर से बेहतर अभिनेता हैं, दुखी मन से कह रहा हूं कि आप गलतफहमी में हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मिस्टर नसीरुद्दीन शाह आप एक कृतघ्न व्यक्ति हैं। इस देश ने आपको नाम, प्रसिद्धी और पैसा दिया, मफिर भी आप एक मोहभंग आदमी हैं। आपने दूसरे धर्म में शादी की। किसी ने आपको एक शब्द भी नहीं कहा। आपके भाई भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल बने। क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिला। फिर भी आप खुश नहीं हैं। आप उदासीनता और भेदभाव की बात करते हैं। जब आप सभी को दोषी मानते हैं तो ये आपकी अंतरात्मा है। जब अनुपम अपने देश में बेघर घोषित किए जाने पर अपना दर्द बयां करते हैं, तो ये ‘मनोरोग’ है। आप उस देश के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं जिसने आपको सब कुछ दिया। किरण दो बार सांसद चुनी जा चुकी हैं। अनुपम अपने आप में एक स्टार हैं। उसकी प्रतिक्रिया देखिए। वह इस तरह के सज्जन व्यक्ति हैं। जब आप बोलते हैं तो बहुत छोटे और लाचार दिखते हैं। ये कहने के लिए पर्याप्त है कि आपका गुस्सा आपकी हताशा है।’
दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “नसीरुद्दीन शाह…बस तुम्हारे शब्द अब मेरी मान की मर्यादा को पार कर चुके हैं…’
"Naseeruddin Shah ! Bs, tumhare shabd ab meri maan ki maryada ko paar kr chuke hain…"https://t.co/uJxfBZncgg
— Governor Swaraj (@governorswaraj) January 22, 2020
बता दें कि, ‘द वायर’ वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर का जिक्र करते हुए कहा था कि, ‘मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं उस पर अपना मन बना लें।’ उन्होंने कहा, ‘अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं। मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं। एफटीआईआई और एनएसडी के उनके समकालीनों में से कोई भी उनके चाटुकारिता स्वभाव की पुष्टि कर सकता है। यह उनके खून में है और वह किसी की मदद नहीं कर सकते।
इस पर अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंटरव्यू देखा जो आपने (नसीरुद्दीन) मेरे लिए दिया। धन्यवाद। मैं आपको या आपकी राय को गंभीरता से नहीं लेता हूं। मैंने आपके खिलाफ कुछ भी गलत नहीं बोला लेकिन अब मैं कहूंगा कि आपने सफलता के बाद भी पूरी जिंदगी फ्रस्टेशन में गुजारी है। अगर आप दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, राजेश खन्ना, विराट कोहली की आलोचना करते हैं तो मुझे यकीन है कि मैं एक अच्छी कंपनी में हूं।’
अनुपम ने आगे कहा, ‘और आपके बयान को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि हम सभी को पता है कि यह आप नहीं हैं। यह तो वह चीज है जिसका सेवन आपने वर्षों से किया है, इसीलिए आप सही और गलत के अंतर को पहचान नहीं पा रहे हैं। अगर मुझको गलत कहने से आपको 2 या 3 दिनों के लिए पब्लिसिटी मिल जाती है तो मैं आपकी इस खुशी के लिए कामना करता हूं। भगवान आपका भला करे। और आपको मालूम है कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान। इसे समझ लीजिए।’
जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। ???? pic.twitter.com/M4vb8RjGjj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2020