स्वरा भास्कर ने कहा, बॉलीवुड में खूबसूरती से आंके जाते हैं कलाकार

0

अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि फिल्म जगत ने उन्हें सिखाया है कि लोगों को उनकी खूबसूरती के हिसाब से आंका जाता है. ‘निल बटे सन्नाटा’ की 28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म जगत में खूबसूरती काफी मायने रखती है और उन्होंने यह चीज सीख ली है।

भाषा की खबर के अनुसार, स्वरा भास्कर ने रविवार को ट्विटर पर अपने फैन्स से बातचीत के दौरान ये बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से क्या क्या सीखा है।

उन्होंने कहा, आप आपके लुक्स के आधार पर जज किए जाते हैं। लुक्स को अनदेखा नहीं किया जाता है। इस चीज ने मुझे ‘when in Rome, do as the Romans do’ इस कहावत का सही मतलब समझाया। ट्विटर पर फैन्स के साथ इस बातचीत में एक यूजर ने पूछा, बॉलीवुड के ग्लैमर ने थिएटर के अलग-अलग प्रकारों को पीछे छोड़ दिया है। इस पर स्वरा ने कहा, थिएटर वास्तव में एक्टर का मीडियम है। वहीं सिनेमा डायरेक्टर का मीडियम है।

स्वरा ने आगे कहा, बॉलिवुड में आपको आपकी खूबसूरती के हिसाब से आंका जाता है. इससे आप बच नहीं सकते इसलिए इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं. इसने मुझे यह बात सिखा दी है कि जैसा देश वैसा भेष।’

Previous articleRahul Gandhi’s Kisan Yatra: journalists spend night in cars
Next articleArvind Kejriwal mobbed by crowd at Delhi railway station, AAP calls it conspiracy