अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर अपने बयान व ट्वीट के कारण विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बार स्वरा भास्कर 4 साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

दरअसल, हाल ही में सन ऑफ एबिश चैट शो के एपिसोड में कॉमेडियन कुणाल कामरा और स्वरा भास्कर ने होस्ट एबिश मैथ्यू के साथ बातचीत की। इसी शो का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके चलते स्वरा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
इस वीडियो में स्वरा भास्कर एक 4 साल के बच्चे को गाली देते हुए अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके अलावा बच्चे के लिए ‘कमीना’ शब्द का इस्तेमाल भी कर रही हैं। वीडियो में स्वरा कहती हुईं दिखाई दे रही हैं, ‘एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया।’
जिसके बाद स्वरा ने बच्चे के लिए गाली का इस्तेमाल किया। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोग स्वरा की बातों पर हंसते हुए दिखाई दिए। बच्चे को लेकर इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों के कारण सोशल मीडिया पर स्वरा पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Only a low lying scum like @ReallySwara can call a 4 year old a Ch*tiya and Kamina in front of a huge crowd for a popular talk show hosted by @abishmathew . Utterly shameful and disgusting pic.twitter.com/kPxH4gDRdO
— Himanshu Adwani (@Himanshurajesh4) November 4, 2019
वीडियो के वायरल होते ही स्वरा की ट्रोलिंग शुरू हो गई और मंगलवार सुबह से ट्विटर पर हैशटैग #swara_aunty ट्रेंड करने लगा। इतना ही नहीं लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- वह एक चार साल के बच्चे के लिए ऐसे गंदे शब्द इस्तेमाल कर रही है और लोग हंस रहे हैं। लोगों ने स्वरा के सेंस ऑफ ह्यूमर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मैं तुम्हारी इज्जत करता था यह कहने के बाद तुमने वह इज्जत खो दी है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
Why fools are trending #swara_aunty@ReallySwara i stand with you
No one has right to call you #swara_aunty
Is it a joke???
Swara is innocent she is having zero IQ and now fools are calling her #swara_aunty— Dubey_Chandan (@iamdchandan) November 5, 2019
#swara_aunty
Please dont call her #swara_aunty if you call her #swara_aunty i will be so mad and i complain to #swara_aunty sorry @ReallySwara than #swara_aunty sorry @ReallySwara will punish you for calling #swara_aunty, so be careful snd dont call her #swara_aunty ?— Indian?? (@santuwins) November 4, 2019
Swara Bhaskar should be more careful about the language she uses,abusing a 4 year old on national TV is not correct#swarabhaskar#swara_aunty #SwaraAunty
— Soumya? (@rsoumya8693) November 5, 2019
Can this #swara_aunty be charged for abusing a 4 year old child ? Disgust me to the core&they call themself educated&sophisticated.I think she was a born moron when she was 4,kaun si min ki galti se yeh paida hui thi parents must be ashamed of her. You embarrass them as well ?
— Vandy (@im_vandy) November 4, 2019
वहीं, इस मामले में स्वरा पर शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनजीओ लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने कथित तौर पर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को शिकायत दर्ज करवाई है और स्वरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।