देश में स्वच्छ भारत अभियान के लिए स्वच्छ भारत कर (सेस) लागू

0

देश में स्वच्छ भारत अभियान के लिए स्वच्छ भारत कर (सेस) लागू हो गया है। सेवा कर के दायरे में आने वाली सभी सेवाओं पर अब स्वच्छता कर के रूप में 0.5 फीसदी अतिरिक्त देना होगा। सेवा कर अब तक 14 फीसदी था। अब स्वच्छता कर के लागू होने से सभी सेवा कर के दायरे में आने वाली सेवाओं पर 14.5 फीसदी कर देना होगा। इससे सरकार के खजाने में चालू वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों में 3,800 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।

इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अब सेवा कर के दायरे में आने वाले 100 रुपये की खरीदारी पर 50 पैसे कर देना होगा।

स्वच्छ भारत कर लागू होने से रेस्तरां बिल में सेवा कर अब 5.6 फीसदी से बढ़कर 5.8 फीसदी हो जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया था कि उन सेवाओं पर यह कर लागू नहीं होगा, जिसमें भुगतान 15 नवंबर तक कर दिया गया है और जिसका बिल 29 नवंबर से पहले बन जाए।

इसका मतलब यह हुआ कि 15 नवंबर से पहले बुक कराए गए रेलवे एवं हवाई जहाज के टिकट पर यह कर नहीं देना होगा।

एक बयान में कहा गया है कि स्वच्छ भारत कर देशभर में स्वच्छता अभियान पर खर्च किए जाएंगे।

Previous articlePolice firing in Odisha kills 3 people
Next articleBREAKING: France retaliates, drops 20 Bombs on IS stronghold Raqqa