ट्विटर ने किया ABVP का अकाउंट सस्पेंड, बाद में बहाल किया

0

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का ऑफिशल अकाउंट गुरुवार(23 मार्च) रात को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया में इस कदम की आलोचना किए जाने के बाद अकाउंट को बहाल कर दिया गया।

फोटो: HT

एबीवीपी के महासचिव विनय बिदरे ने एक बयान में कहा कि एबीवीपी का ऑफिशल ट्विटर अकाउंट (@ABVPVoice), दिल्ली प्रदेश का अकाउंट (@ABVPDelhi) और उसके राष्ट्रीय कार्यालय के सचिव राहुल शर्मा तथा मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा के अकाउंट कल शाम सस्पेंड कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर संदेह उत्पन्न होता है और पूर्वाग्रह की बू आती है।’बिदरे ने कहा कि बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर इंडिया निलंबन वापस लेने को बाध्य हुआ, घटना से सोशल मीडिया के मंच के कामकाज पर सवाल उठते हैं।

इस संबंध में सोशल मीडिया साइट को प्रतिक्रिया के लिए एक ईमेल भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बता दें कि आरएसएस समर्थित छात्र संगठन ने मांग की कि ट्विटर उसके अकाउंट को निलंबित करने के वास्तविक कारण बताए।

Previous articleWorried of dent in image abroad, Modi govt criticises newspaper editorial on Yogi
Next articleIndia, US vow to boost security ties during Doval’s visit