गोमांस ले जाने के शक में 63 साल के वृद्ध इलियास पर हमला

0

 गुजरात के सूरत के पंडेसारा इलाके में गोमांस ले जाने के शक में  63 साल के एक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। सोमवार को पीडित ने पुलिस में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों की माने तो उदयपुर के रहने वाले इलियास मोहम्मद पर रात को उस वक्त हमला कर दिया जब वो किसी काम से पंडसेरा के चिकुवाड़ी गांव के पास किसी काम के लिए रुका था।

घटना के मुताबिक इलियास पेशे से ड्राइवर है। उसी समय 4 लोगो ने उस गोमांस के संदेह के कारण हमला कर दिया। इस घटना के कारण इलियास को मामूली चोटे आईं हैं। इलियास को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ओर उसकी हालत खतरे से बाहर है।

 

Previous article2 Indian-American women named White House fellows
Next articleगुजरात: दफ्तर में घुसकर पत्रकार की हत्या, BJP के पूर्व मंत्री के बेटे पर कत्ल का आरोप