लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकियों और ATS के बीच मुठभेड़

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में एक घर में छिपे संदिग्ध आतंकवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। यूपी के पुलिस प्रमुख जावीद अहमद ने ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी के साथ मुठभेड़ की बात की पुष्टि की है। वहां आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा कि यूपी एटीएस ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुरगंज इलाके में छिपा हुआ है। उसने एटीएस पर हमला किया था, जिसके बाद जवानों ने हमला किया। हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

चौधरी ने आगे कहा कि उनको लगता है कि संदिग्ध लखनऊ का ही रहने वाला है। उसके पास हथियार भी बताए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि वह उसको जिंदा पकड़कर पूछताछ करना चाहते हैं।

सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को संदिग्ध आतंकी के छिपे होने के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संदिग्ध आतंकी के तार एमपी के ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं।

 

Previous articleदेखें वीडियो: 18 महीने बाद भी बिहार को 125,000 करोड़ रुपये का पैकेज प्राप्त नहीं हुआ, RTI से हुआ खुलासा
Next articleNever thought Akhilesh would part ways with Netaji, but still want him back as CM: Step mother