भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI से जुड़े हैं तार

0

नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा के निकट जैसलमेर में रविवार(12 फरवरी) को जयपुर से आई सीआईडी और बॉर्डर इंटेलीजेंस पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया, जिसका नाम हाजी खान बताया जा रहा है। फिलहाल सीआईडी और बॉर्डर इंटेलीजेंस पुलिस की संयुक्त टीम जासूस से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाजी खान भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित किशनगढ़ का रहने वाला है। खबरों के मुताबिक, सीआईडी की टीम को उसके पास से कुछ सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज बरामद हुआ है।

अधिकारी सभी दस्तावेजों व सिम कार्ड की पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान जाने के फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे एक और जासूस सादिक खान को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, जासूस के तार पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हैं।

Previous articleLG office raked up issue of illegal appointments in DCW: HC told
Next articleशशिकला की मुश्किलें बढ़ी, पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आए कई सांसद