सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती, सीने में तकलीफ की शिकायत

0

केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज सीने में तकलीफ के चलते सोमवार शाम को एम्स में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा उनसे मिलने एम्स पहुंच और डाक्टरों से जानकारी ली। वरिष्ठ डाक्टरों के अनुसार सुषमा की हालात अब स्थिर है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुषमा ने सीने में तकलीफ की शिकायत की थी। उन्हें सोमवार शाम पांच बजे अस्‍पताल लाया गया था। शुरुआती जांच के बाद सुषमा स्‍वराज को रात 10 बजे कार्डियो न्यूरो सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज से मिलने के लिए देर रात केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा एम्‍स गए थे। एएनआई के मुताबिक, एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया है कि सुषमा की हालत स्थिर है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी बीमारी का ब्योरा नहीं दिया गया है।

सुषमा स्वराज को डायबिटीज के अलावा हाइपर टेंशन की भी शिकायत रहती है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। सुषमा कुछ दिन पहले ही विदेश के दौरे से लौटकर आई हैं।

Previous articleAnti-national debate: Don’t forget that nationalism is the last refuge of scoundrels
Next articleDCW चीफ स्वाति मालीवाल ने केन्द्रीय गृह सचिव को भेजा नोटिस