विदेश में फंसे बीमार भाई के लिए बहन ने मांगी मदद, नौसेना और सुषमा स्‍वराज ने तत्‍काल पहुंचाई राहत

0

यमन के बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में सवार भारतीय की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने रविवार को त्वरित कार्रवाई की. व्यक्ति के रिश्तेदारों ने इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था.

भाषा की खबर के अनुसार, तूलिका सिंह ने सुषमा को किए गए ट्वीट में कहा था कि भारत में पंजीकृत एक जहाज पर इलेक्ट्रिकल अधिकारी के रूप में सवार उनका भाई बीमार है और यमन के बंदरगाह पर है.

सुषमा ने इस संबंध में ट्वीट कर उसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा भारतीय नौसेना को टैग कर दिया. नौसेना ने तुरंत जानकारी पाने के लिए तूलिका से ट्विटर पर संपर्क किया.

नौसेना ने सुषमा का टैग करते हुए ट्वीट किया, ”डीजी जहाजरानी के माध्यम से जहाज कंपनी के समक्ष मामला रखा गया है. अधिकारी के हालत में सुधार है और कंपनी हर संभव सहायता कर रही है.”

Previous articleपाक सरकार संसद में पेश कर सकती है हिंदू विवाह विधेयक
Next articleUri terror attack shows Pakistan using ‘poison’ instead of dialogue: India