बिहार: मूर्ति विसर्जन को लेकर BJP में तेज हुई जंग, गिरिराज सिंह बोले- क्या दशमी मनाने पाक जाएगा हिंदू?

0

मूर्ति विसर्जन को लेकर बिहार के भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के दो बड़े नेता आमने-सामने आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार(24 सितंबर) को बिहार सरकार के उस आदेश पर सवाल उठाए, जिसमें सभी मूर्तियों का विसर्जन 30 सितंबर को करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या बिहार के हिंदू दशमी मनाने पाकिस्तान या बांग्लादेश जाएंगे?

Photo: NDTV

दरअसल पटना के जिलाधिकारी ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों से मूर्तियों को विजय दशमी के दिन विसर्जित कर दिया जाए, क्योंकि एक अक्टूबर को मोहर्रम होगा। प्रशासन का कहना है कि यह आदेश उन्होंने सभी पूजा समितियों को पहले विश्‍वास लेने के बाद दिया है।

लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस आदेश पर आपत्ति है। आईएएनएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या बिहार का हिंदू दशमी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा? उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कदमों के नाम पर हिंदुओं पर धार्मिक अनुष्ठान बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है।

हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना जिलाधिकारी के आदेश का स्वागत किया है। सुशील मोदी ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का मुद्दा है, जिस पर जिला प्रशासन ने सही कदम उठाया है। मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह अपने त्योहारों को सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं।

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। हालांकि बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके फैसले को खारिज करते हुए कहा था कि मुहर्रम के साथ ही मूर्ति विसर्जन भी कराया जाए। जुलूस का आमना-सामना होने से रोकने के लिए कोलकाता पुलिस को रूट बनाने का आदेश दिया गया है।

Previous article3 Fake News about Rohingyas by right wing handles busted, also read tips to verify fake news
Next articleInmates once again flee from Bihar jail, repeat of 2015 incident