तीन तलाक पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट

0

तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार(22 अगस्त) को अपना फैसला सुनाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच जजों की संवैधानिक बेंच इस बारे में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे तक अपना फैसला सुना सकता है। बता दें कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।

पीठ की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने की थी। जस्टिस खेहर 27 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं, ऐसे में दोनों फैसले 27 अगस्त के पहले आने की उम्मीद है। नियम के मुताबिक, जो पीठ सुनवाई करती है वही फैसला देती है। इसीलिए प्रत्येक न्यायाधीश सेवानिवृति से पहले उन सभी मामलों में फैसला दे देता है, जिनकी उसने सुनवाई की होती है।

अगर सुनवाई करने वाली पीठ का कोई भी न्यायाधीश फैसला देने से पहले सेवानिवृत हो गया तो उस मामले में दोबारा नये सिरे से सुनवाई होगी और तब फैसला दिया जाएगा। इस मामले पर शीर्ष अदालत में 11 से 18 मई तक सुनवाई चली थी।

Previous articleSupreme Court unhappy over delay by CBI in completing probe in coal cases
Next articleVictory for parents in Delhi as LG gives nod to Kejriwal government’s proposal on taking over 449 private schools