पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

0

पेगासस जासूसी मामला पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (17 अगस्त) को भी सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस के कथित इस्तेमाल की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 10 दिन में जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट इजराइल के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस से कथित तौर पर जासूसी कराए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच कराने के अनुरोध वाली अनेक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, इनमें से एक याचिका ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने भी दाखिल की है। ये याचिकाएं इजराइली फर्म एनएसओ के स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके प्रतिष्ठित नागरिकों, राजनीतिज्ञों और पत्रकारों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा कथित तौर पर जासूसी की रिपोर्ट से संबंधित हैं।

शीर्ष अदालत ने 10 अगस्त को कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जासूसी मुद्दे पर “समानांतर कार्यवाही और बहस” को अपवादस्वरूप लेते हुए कहा था कि अनुशासन कायम रखा जाना चाहिए और याचिकाकर्ताओं को “व्यवस्था में थोड़ा भरोसा होना चाहिए।”

Previous articleउत्तर प्रदेश: 18 महीने की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को मौत की सजा, 55 दिनों में मिला न्याय
Next articleICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान, 24 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला