अयोध्या केसः सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

0

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार(31 मार्च) जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने जल्‍द सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि वह पक्षकारों को ‘विमर्श के लिए और समय देना चाहता है।’ कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जल्‍द सुनवाई संभव नहीं है। साथ ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में स्वामी कोई पक्ष नहीं हैं। बता दें कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कोर्ट से मांग की थी कि संवेदनशील मामला होने के नाते इस मुद्दे पर जल्द से जल्द सुनवाई हो।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे पर 21 मार्च को अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि दोनों पक्ष आपस में मिलकर इस मामले को सुलझाएं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह मसला बेहद संवेदनशील मुद्दा है, अगर जरुरत पड़ी है तो सुप्रीम कोर्ट के जज मध्यस्थता करने को तैयार हैं। शीर्ष अदालत ने कहा था कि राम मंदिर का मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है।

चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने कहा था कि दोनों पक्षों को मिल-बैठकर अापस में इस मुद्दे को कोर्ट के बाहर हल करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर दोनों पक्ष आपसी बातचीत से कोई हल नहीं निकाल पाते, तो फिर कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर फैसला देने के लिए तैयार रहेगा।

शीर्ष अदालत ने कहा था कि दोनों पक्ष इसके लिए वार्ताकार तय कर सकते हैं, जो विचार-विमर्श करें। कोर्ट ने कहा था कि ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है। इसलिए बातचीत के जरिए इस मामले को सुलझा लिया जाए। साथ ही कोर्ट ने स्वामी को आदेश दिया था कि वे संबंधित पक्षों से बातचीत करें और फैसले के बारे में आज(31 मार्च) जानकारी दें।

 

Previous articlePM मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में माओवादियों ने रेलवे स्टेशन पर किया विस्फोट
Next articleTendulkar calls Pujara ‘silent warrior’, praises Umesh