सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

0

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में CBI जांच का आदेश दिया और कहा है कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को सहयोग करे साथ ही तमाम जांच संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने में भी मदद करे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी।

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी और उसका कहना था कि मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहने दिया जाए। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया- जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में पहला कदम।

उल्लेखनीय है कि, सुशांत का शव 14 जून को उसके मुंबई में बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। अभिनेता के मौत की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

Previous articleCHSE Odisha 12th Commerce Result 2020: ओडिशा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, स्टूडेंट्स यहां देखे अपना परिणाम orissaresults.nic.in
Next articleमहाराष्ट्र: पति और दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह