नोटबंदी के खिलाफ सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट 500 रुपए के पुराने नोटों के सार्वजनिक उपयोग की समय सीमा को बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
सरकार ने 15 दिसंबर से 500 रुपए के पुराने नोटों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इससे पहले LPG सेंटर्स, पट्रोल पंप, पब्लिक टैक्स आफिसों और स्कूल,आफिसों और स्कूल फीस जैसी चुनिंदा जगहों पर इनका यूज करने की इजाजत थी।
दरअसल, नाेटबंदी के करीब एक महीने बाद भी आम लोगों को पर्याप्त मात्रा में कैश नहीं उपलब्ध करा पाने के चलते बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आड़े हाथ लिया था।
इसके बाद सरकार ने कोर्ट से पुराने नोटोंं के यूज इस्तेमाल की समय सीमा नहीं बढ़ानेे पर कोई अंतरिम आदेश नहीं देनेे का अाग्रह किया था।
सरकार का कहना थ्ाा कि इसके चलते ब्लैक मनी के मामले और बढ़ सकते हैं। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश के आमआदमी को एक भी नोट नहीं मिल रहा है और कुछ लोगों के पास से बड़े पैमाने पर नए नोट बरामद किए जा रहे हैं।