सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (4 जनवरी) को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की एक बार फिर सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी तक सुनवाई को टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक नई बेंच के गठित करने की बात कही है।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस मामले की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट में महज 60 सेकंड ही चली। 60 सेकंड के अंदर कोर्ट ने किसी भी पक्ष की कोई भी बहस नहीं सुनी और इस मामले को 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया। अब इस मामले की 10 जनवरी को सुनवाई होगी।
Ayodhya case: The hearing which continued for 60 seconds, did not see any arguments from either side https://t.co/r1zkutnjuQ
— ANI (@ANI) January 4, 2019
हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उससे पहले तीन जजों की बेंच नई बेंच बनाई जाएगी, जो इस मामले पर सुनवाई करेगी और यही बेंच तय करेगी कि सुनवाई कब हो। ख़बरों के मुताबिक, 6 या 7 जनवरी को इस बेंच में शामिल जजों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
वहीं, अयोध्या में जमीन विवाद सुनवाई टालने के साथ एक जनहित याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें यह मांग की गई थी कि इस मामले की सुनवाई तुरंत शुरू हो और हर रोज इसकी सुनवाई की जाए। वकील हरिनाथ राम ने यह जनहित याचिका दायर की थी।
Supreme Court also dismissed a PIL seeking to hear the Ayodhya matter on urgent and day to day basis. The PIL was filed by an advocate Harinath Ram in November 2018. pic.twitter.com/eHK9N1Rr8H
— ANI (@ANI) January 4, 2019