अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 जनवरी तक टली, महज 60 सेकंड चली कार्यवाही

0

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (4 जनवरी) को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की एक बार फिर सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी तक सुनवाई को टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक नई बेंच के गठित करने की बात कही है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस मामले की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट में महज 60 सेकंड ही चली। 60 सेकंड के अंदर कोर्ट ने किसी भी पक्ष की कोई भी बहस नहीं सुनी और इस मामले को 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया। अब इस मामले की 10 जनवरी को सुनवाई होगी।

हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उससे पहले तीन जजों की बेंच नई बेंच बनाई जाएगी, जो इस मामले पर सुनवाई करेगी और यही बेंच तय करेगी कि सुनवाई कब हो। ख़बरों के मुताबिक, 6 या 7 जनवरी को इस बेंच में शामिल जजों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

वहीं, अयोध्या में जमीन विवाद सुनवाई टालने के साथ एक जनहित याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें यह मांग की गई थी कि इस मामले की सुनवाई तुरंत शुरू हो और हर रोज इसकी सुनवाई की जाए। वकील हरिनाथ राम ने यह जनहित याचिका दायर की थी।

Previous article“एक और खुद्दार योद्धा की खामोश कुर्बानी मुबारक हो, ‘अंधों का सरदार’ बनना कायराना है”, AAP नेता एचएस फुल्का के इस्तीफे पर कुमार विश्वास का ट्वीट
Next articleSupreme Court defers Ayodhya hearing to 10 January, dismisses PIL seeking urgent hearing of case