सुपरटेक के एक हज़ार से ज्यादा फ्लैट्स होंगे सील

0

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रियल इस्टेट कंपनी सुपरटेक के 1009 फ्लैट्स और विला यूनिट्स सील करने के आदेश दिये है।
supertech

अथॉरिटी का ये आदेश ग्रेटर नोएडा के सैक्टर ओमिक्रान-1 के जार कॉम्प्लेक्स में बने फ्लैट्स और विला को लेकर आया है।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक सुपरटेक के 20 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को जार कॉम्प्लेक्स में सिर्फ 844 हाउसिंग यूनिट्स तैयार करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन कंपनी ने वहा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 1853 यूनिट्स के 15 रेज़िडेन्शियल टावर तैयार कर दिये।

समाचार पत्र पत्रिका के मुताबिक सील किए जाने वाले 1009 यूनिट्स में से आधी बिक भी चुकी है।

Previous articleसोने लूटने के आरोप में असम रायफल्स का कमांडेंट गिरफ्तार
Next articleEXCLUSIVE- रिपोर्टर मुझसे जो पूछ के जा रहे हैं, टीवी पर उसका उलटा क्यूं दिखा रहे हैं?