रजनीकांत की बेटी ने पति से तलाक लेने का किया फैसला, फैमिली कोर्ट में दिया आवेदन

0

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने पति अश्विन से तलाक लेने का फैसला निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने फेमिली कोर्ट में आवेदन भी कर दिया है।

पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

दोनों का एक बच्चा भी है। दोनों के रिश्ते में आई परेशानी पर रजनीकांत ने भी इनके बीच सुलह कराने की कोशिश की थी।

सौंदर्य और अश्विन की शादी के शाही अंदाज को लेकर कॉलिवुड में जमकर चर्चा हुआ था। दोनों के रिश्ते में आए खटास के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरी शादी को लेकर चल रही खबरें सही हैं। हम साल भर से अधिक समय से अलग रह रहे हैं और तलाक के मामले पर बातचीत चल रही है। मैं सबसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार की प्रिवेसी का सम्मान करें।

Previous articleSolar scam: Oommen Chandy deposes before judicial commission
Next articleAamir Khan’s ‘Dangal’ made tax free in Uttar Pradesh