सुपरस्टार रजनीकांत को धमकी देने का एक मामला सामने आया है। हाजी मस्तान का मुंह बोला बेटा कहने वाले सुंदर शेखर ने मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत को एक पत्र लिखकर धमकी दी है। दरसल, इन दिनों चर्चा है कि रजनीकांत जल्द ही हाजी मस्तान की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘गॉडफादर’ होगा। शेखर ने रजनीकांत को दिए अपने नोटिस में कहा है कि वह मस्तान को फिल्म में एक स्मगलर या डॉन दिखाने की भूल न करें।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर शेखर ने कहा है कि, ‘मिस्टर रजनीकांत, यह अच्छी बात है कि आपने हाजी मस्तान पर फिल्म बनाने का फैसला लिया, लेकिन ध्यान रखें कि यदि हाजी मस्तान की छवि को आपकी आनेवाली फिल्म में विलन के रूप में दिखाया गया तो आपको और आपकी टीम को इसकी भरपाई करनी होगी। हमारी पार्टी के लोग फिर आपको छोड़ेंगे नहीं और वे आपके लिए कुछ समस्या खड़ी कर देंगे।’
Sunder Shekhar, man claiming to be late Haji Mastan’s son sends notice to Rajinikanth,asks him not to depict Mastan as a smuggler & don pic.twitter.com/jVWbvMsSEB
— ANI (@ANI) May 13, 2017
साथ ही शेखर ने यह भी कहा है, ‘उन्हें एक स्मगलर और अंडरवर्ल्ड के रूप में पेश करना हमारे लिए अपमानजनक होगा और यह हमें बिल्कुल गवारा नहीं। उन्हें स्मगलिंग और अंडरवर्ल्ड ऐक्टिविटी की वजह से किसी भी कोर्ट से अपराधी साबित नहीं किया गया है।’