मानसिक रूप से बीमार लोगों द्वारा खुदकुशी की कोशिश को अब नहीं माना जाएगा अपराध

0

मानसिक रूप से बीमार किसी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयासों को अब नए कानून के तहत दंडनीय अपराध नहीं माना जाएगा। इस कानून को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति मिल गई है। इस कानून में मानसिक रोगियों के उपचार में एनेस्थीशिया के बिना इलेक्ट्रो-कन्वल्सिव थैरेपी (ईसीटी) या शॉक थैरेपी के इस्तेमाल पर पाबंदी का भी प्रावधान है।

photo: Prabhasakshi

राष्ट्रपति ने शुक्रवार(8 मार्च) को मानसिक स्वास्थ्य देख रेख अधिनियम, 2017 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके मुताबिक मानसिक रोगियों को किसी भी तरह से जंजीरों में नहीं बांधा जा सकता। इस कानून का उद्देश्य मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देना और उनके हक को सुरक्षित रखना है।

विधेयक के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 में कोई भी प्रावधान हो, लेकिन उसके बावजूद कोई भी व्यक्ति यदि आत्महत्या का प्रयास करता है तो उसे, अगर अन्यथा कुछ साबित नहीं हुआ, अत्यंत तनाव में माना जाएगा और उस पर मुकदमा नहीं चलेगा और ना ही कथित संहिता के तहत दंडित किया जाएगा।

आईपीसी की उक्त धारा आत्महत्या का प्रयास करने वाले के लिए उस अवधि तक साधारण कैद का प्रावधान रखती है, जिसे जुर्माने के साथ या उसके बिना एक साल तक बढ़ाया जा सकता है। कानून के मुताबिक सरकार (केंद्र या राज्य) की अत्यंत तनाव से ग्रस्त व्यक्ति और आत्महत्या का प्रयास करने वाले को देखभाल, उपचार और पुनर्वास की सुविधा देने की जिम्मेदारी होगी, ताकि खुदकुशी की कोशिश की पुनरावृत्ति के जोखिम को कम किया जा सके।

Previous articleAlwar murder by right-wing terrorists: RSS chief doesn’t condemn terror attack, wants ban on cow slaughter instead
Next article‘JK govt failed to provide atmosphere for peaceful polling’