दो साल जेल में रहने के बाद सुब्रत रॉय को मिली 4 हफ्ते की पैरोल

0

सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय को 4 सप्ताह की पैरोल दे दी है।

इससे पहले सुब्रत रॉय ने अपनी मां छवि राय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरोल की ने अपील की थी। सुब्रत रॉय ने अपनी मां का निधन शुक्रवार की सुबह लखनऊ में हो गया था।

निवेशकों के पैसे न वापस करने की वजह से सुब्रत रॉय पिछले दो साल से तिहाड़ जेल में बंद है। पैरोल की मांग सुब्रत रॉय की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने की थी। परोल के चार हफ्तों के दौरान सादी वर्दी में सिपाही सुब्रत रॉय की निगरानी करेंगे।

Previous articleभारतीय वैज्ञानिक हर रोज़ बनाते है साठ लाख तीस हज़ार लीटर समुद्री खारे पानी को पीने लायक
Next articleMan sent to jail for Facebook comments in BJP-ruled Madhya Pradesh