“BJP की आईटी सेल दुष्ट हो गई है”: अपनी ही पार्टी पर बरसे सुब्रमण्यम स्वामी, अमित मालवीय को हटाने की मांग की

0

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर एक बार फिर से हमला बोला है। सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा की आईटी सेल को दुष्ट बताया और कहा कि आईटी सेल के लोग उनपर फर्जी आईडी से निजी हमले कर रहे हैं। ट्वीट के जरिए उन्होंने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को भी घेरा और उनको हटाए जाने की मांग की।

सुब्रमण्यम स्वामी

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि, “भाजपा की आईटी सेल दुष्ट हो गई है। उसके कुछ सदस्य फर्जी आईडी बनाकर मुझपर निजी हमले कर रहे हैं। अगर मेरे समर्थक गुस्सा हो गए और निजी हमले करने लगे तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। जैसे मुझपर हमला करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।”

राज्यसभा सांसद ने इस दौरान भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर निशाना साधा। अगले ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “मैं इन्हें अब तक नजरअंदाज कर रहा था। लेकिन भाजपा को ऐसे लोगों को निकालना चाहिए। कोई मालवीय चरित्र ही इस पूरी गंदगी को चला रहा है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम वाली पार्टी हैं किसी रावण या दुशासन वाली नहीं।”

गौरतलब है कि, सुब्रमण्यम स्वामी ऐसे सांसद हैं जो पार्टी में रहकर भी कुछ ऐसा बयान दे देते हैं, जो कभी पार्टी के लिए मुसीबत बन जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्विटर पर कई समर्थकों को जवाब देते हुए स्वामी ने इस बात को कहा कि जेपी नड्डा को तुरंत अमित मालवीय को आईटी सेल प्रमुख के पद से हटाना चाहिए।

Previous article“They have forcefully taken over my office”: Kangana Ranaut says Mumbai civic body has taken over her office to demolish; Saif Ali Khan’s co-star reacts after being blocked by pro-BJP actress
Next articleकुत्ते की देखभाल के लिए कर्मचारी की भर्तीः विवाद के बाद IIT दिल्ली ने रद्द किया विज्ञापन, दी सफाई