भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि रावण का जन्म राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हुआ था, न कि लंका में, जैसा कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुनानिधि का मानना था कि लंका के राजा रावण उन्हीं की तरह एक द्रविड़ थे। दक्षिण गोवा में एक समारोह में स्वामी ने दावा किया कि रावण का जन्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था।
फोटो: The Indian Expressसमाचार एजेंसी IANS के मुताबिक स्वामी ने कहा, “राम इन लोगों के लिए नफरत के पात्र थे, क्योंकि वह उत्तर से थे और उन्होंने लंका के रावण को मारा था और वह द्रविड़ थे। रावण लंका से नहीं था। उसका जन्म दिल्ली के समीप एक गांव में हुआ था। उस गांव का नाम बिसरख है। आप वहां जा सकते हैं और देख सकते हैं। उस इलाके को आज नोएडा कहते हैं।”
बीजेपी सांसद ने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया। इसके फलस्वरूप रावण लंका गया और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर ‘लंका नरेश’ बन गया। उन्होंने कहा, “वह ब्राह्मण था…वह सामवेद का ज्ञाता था और करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं।
और इसलिए करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए उस हरकुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था।” उन्होंने कहा, “इसलिए, मैं आपसे कहता हूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं। हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं, जैसा कि अंग्रेजों ने अपनी इतिहास की किताब में लिखा है।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए, कुछ मजेदार ट्वीट्स:-
Uniquely absurd and moronic gem of Bjp!! https://t.co/RKZCVXYXT0
— Krishna Pachegonker (@krishpachegonkr) September 23, 2018
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिया ज्ञान, रावण का जन्म नोएडा में हुआ था
4 साल मे विकास जियादा तो नही बोल रहा ?? pic.twitter.com/lAu1MnDsWN
— TheHurera (@TheHurera) September 23, 2018
ओफ्फो! #Noida वालों, आपलोग तो रावण जन्मभूमि में रहते हो! ?♂️ https://t.co/xJCjD6QXHH
— Sanjay Pugalia (@sanjaypugalia) September 23, 2018
नोएडा का नाम बदलकर रावण जन्मस्थली रख ने की मांग रावण समर्थक कर सकते है!!!
— Dr. arpan shastri (@arp_sha) September 23, 2018
तो फिर अब रावण मंदिर का आंदोलन शुरू किया जाए ?
कसम रावण की खाएंगे, मंदिर यहीं बनाएंगे— Naresh Soni ?? (@NareshSoni_) September 23, 2018
भाजपा नेता MPसुब्रमण्यम स्वामी:-रावण का जन्म नोयडा मे हुआ था लंका मे नही!
अब तो ये रमायण और धर्म भी बदल देंगे!हरी ओमhttps://t.co/t5r9EgcM7y— आज़ाद हिन्द सेना (@Ajad_hai_ham) September 23, 2018