32 वर्षीय उद्यमी पंखुरी श्रीवास्तव की हृदय गति रुकने से अचानक मृत्यु ने पूरे स्टार्ट-अप जगत को स्तब्ध कर दिया है।
उनकी स्टार्ट-अप, पंखुरी, ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “गंभीर दुख के साथ, हम बड़े खेद के साथ अपने प्रिय सीईओ, पंखुरी श्रीवास्तव के दुखद निधन की सूचना दे रहे हैं। 24 दिसंबर 2021 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण हमने उन्हें खो दिया। उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो। शांति।”
श्रीवास्तव महिला केंद्रित स्टार्ट-अप ‘पंखुरी’ और होम रेंटल कंपनी ‘ग्रैबहाउस’ की संस्थापक थीं ।
गूगल इंडिया के पूर्व प्रमुख और सिकोइया इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने ट्वीट किया, “इस अचानक हुए नुकसान से गहरा दुख हुआ और स्तब्ध हूं। पंखुड़ी जीवन, विचारों और जोश से भरपूर थी और उसमें मिशनरी उत्साह था। हमें अपने ‘सर्ज’ परिवार में पंखुड़ी का होना बहुत पसंद था और हम आपको बहुत याद करेंगे। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
स्टार्ट-अप सर्ज ने ट्विटर पर लिखा, “यह बताते हुए दिल टूट रहा है कि हमने अपने सर्ज परिवार से किसी को खो दिया। @pankhuri16 बहुत जीवंत थी…अविश्वसनीय रूप से स्मार्ट और जीवन से भरपूर। हम उनके नुकसान को बहुत गहराई से महसूस करने जा रहे हैं। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम आपको बहुत याद करेंगे पंखुड़ी।”
सिकोइया इंडिया के शैलेंद्र जे सिंह ने भी ट्वीट किया, “कल से सदमे में हूं। एक संस्थापक के रूप में पंखुड़ी के पास विचारों, अंतर्दृष्टि, उत्साह और रचनात्मकता की भरमार थी … हम अभी भी इस भारी नुकसान को समझने की कोशिश कर रहे हैं। दिल टूटा और सुन्न। आरआईपी प्रिय पंखुरी। ”
पंखुड़ी स्टार्टअप को सिकोइया कैपिटल का समर्थन प्राप्त था, जबकि श्रीवास्तव की किराये की स्टार्ट-अप कंपनी ग्रैबहाउस को बाद में क्विकर ने नकद और इक्विटी सौदे में अधिग्रहित कर लिया था।
झांसी में जन्मीं श्रीवास्तव ने पिछले साल मध्य प्रदेश में एक भव्य समारोह में शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि कैसे ‘महामारी की अनिश्चितताओं के बीच,’ उन्होंने अपने जीवन की ‘बेहतरीन निश्चितताओं में से एक’ को चुना था।