SSC Stenographer Admit Card 2020: SSC ने जारी किया स्टेनोग्राफर भर्ती पराक्षा का एडमिट कार्ड, sscner.org.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

SSC Stenographer Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया है। एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उम्मीदवार अपने क्षेत्र के हिसाब से भी एडमिट कार्ड के वेबसाइट पर जा सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sscner.org.in को फॉलो कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवदेन किया था और जिनके लिए SSC Steno एडमिट कार्ड जारी किया गया है वे अब कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी में भाग ले सकते हैं। परीक्षा 11 नवंबर से 15 नवंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि उत्तर ईस्टर क्षेत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें एमडिट कार्ड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sscner.org.in पर जाएं।
  • उसके बाद अब उस अधिसूचना पर क्लिक करें जहां यह लिखा हो- ‘Status and E- Admit Card for Stenographer Grade C & D Examination 2020 (PAPER-I)’
  • इसके बाद उम्मीदवार अब अधिसूचना पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
  • उम्मीदवार पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि के साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि) परीक्षा के समय ले जाना होगा। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा।

Previous article“जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज्यादा उनकी बात सुनना जरूरी”: किसानों के समर्थन में बोले BJP सांसद वरुण गांधी
Next articleSupreme Court cancels Calcutta High Court’s order on firecrackers ban