SSC CGL Tier 2 Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी ने ईस्टर्न रीजन, वेस्टर्न रीजन, नॉर्थ वेस्टर्न रीजन, मध्य प्रदेश रीजन, सेंट्रल रीजन सहित अन्य रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। बता दें कि, उम्मीदवार अपने नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से भी एडमिट कार्ड सर्च कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
- अब नए पेज पर आपको अलग-अलग रीजनल वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा।
- उम्मीदवार ने जिस रीजन के लिए अप्लाई किया है उससे संबंधित यूआरएल पर क्लिक करें।
- अब संबंधित परीक्षा के लिए दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अब फिर से एक नया टैब ओपन होगा, यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सर्च करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उम्मीदवार इसमें दिए गए विवरण को अच्छे से चेक कर लें।
- उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।