कन्फर्म! बिग बॉस सीजन 12 की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनी टीवी अभिनेत्री सृष्टि रोडे

0

टेलिवीजन की मशहूर अभिनेत्री सृष्टि रोडे और उनके मंगेतर मनीष नागदेव ने बिग बॉस सीजन 12 के लिए मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस 12’ अपने लॉन्च और कन्टेस्टेंट को लेकर काफी सुर्खियों में है।

रिएलिटी शो बिग बॉस के अगले सत्र में 12 सेलिब्रिटी और आम जोड़े शामिल होंगे। इस शो को एक बार फिर से बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की होस्ट करेंगे, जिन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक्ट्रेस सृष्टि रोडे अगले कुछ दिनों में सलमान खान के साथ बिग बॉस सीजन 12 के लिए प्रचार वीडियो की शूटिंग भी शुरु कर देंगी।

वहीं, दूसरी ओर अफवाह है कि रिएलिटी शो बिग बॉस में शामिल होने के लिए इस बार करण पटेल-अंकिता भार्गव, रित्विक धन्जनी-आशा नेगी, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम और निकितिन धीर-कृतिका सेंगर जैसे नामों की भी चर्चा है। टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री सृष्टि रोडे ‘बिग बॉस सीजन 12’ की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगी।

बता दें कि सृष्टि रोडे ने पहली बार 2010 में ‘ये इश्क़ हाए’ नामक धारावाहिक में काम कर अपनी अभिनय के क्षेत्र में सफर की शुरुआत की। फिलहाल, सृष्टि स्टार प्लस के हिट शो ‘इश्कबाज’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वो फैजा का किरदार निभा रही हैं।

Previous articleVIDEO: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वालों को ‘आतंकवादी’ की नजर से देखा जाएगा
Next articleUndergoing treatment for cancer in London, Irrfan Khan says he doesn’t make plans any more