श्रीनगर : सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

1

श्रीनगर मुख्यालय में पदस्थापित सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

भाषा की खबर के अनुसार,  पुलिस ने बताया कि 7 आरआर के सिपाही सुखंदर सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से गुरुवार की शाम को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह के एम गेट पर तैनात था। अधिकारी ने बताया कि सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उसकी संबद्ध इकाई को सौंप दिया गया है. इस सं7बंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleGovernment mandates Indian language support on all phones sold from July 2017
Next articleअमेरिका ने भारतीय कॉल सेंटर घोटाला मामले में 32 भारतीयों पर लगाया अभियोग