टखने की चोट के कारण यूरोपीय सर्किट से बाहर हुए भारत के बैडमिंटन स्‍टार श्रीकांत

0

रियो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत पिछले महीने जापान ओपन सुपर सीरीज के दौरान लगी टखने की चोट के कारण यूरोपीय सर्किट से बाहर हो गए हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, अपने चोटिल पैर की तस्वीर के साथ श्रीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं यूरोपीय सर्किट में हिस्सा नहीं लूंगा क्योंकि जापान ओपन के दौरान मेरे दाहिने टखने में चोट लगी है.’ उन्होंने कहा, ‘तेजी से उबरने और चीन ओपन के साथ वापसी करने की उम्मीद.’ यूरोपीय सर्किट में दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन हैं.

Previous articleबिहार में इस बार शराब प्रतिबंध पर जागरुकता की थीम से सजे पूजा के पंडाल
Next articleSocial media affecting mental well-being of youth: Experts